1 .Online Paise Kaise Kamaye
आजकल, बहुत से लोग घर से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इंटरनेट पर सही जानकारी की कमी हो सकती है। यदि आप ऐसे लोगों के लिए एक आर्टिकल लिखना चाहते हैं, तो यहाँ एक बेहतरीन शुरुआत है:
"आजके समय में, अनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो लोग घर बैठे अपनी आय बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इस लेख में, हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ सच्चे और प्रमाणित तरीकों के बारे में बताएंगे, ताकि आप इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग करके पैसे कमा सकें।"
इस लेख में हमने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर पैसे कमाने के तरीके पर प्रकाश डाला है - चाहे वो महिला, स्टूडेंट, अनपढ़, या बेरोजगार व्यक्ति हों। आपको इस लेख को अंत तक पढ़ने से आपको यह पता चलेगा कि आपके लिए कौनसा तरीका सबसे उपयुक्त हो सकता है
आपको यह बता दूं कि ऑनलाइन पैसे कमाने में मेहनत और समय दोनों की आवश्यकता होती है, जैसे कि सरकारी नौकरी की तैयारी में होती है। हालांकि कुछ एप्लिकेशन आपको वादा कर सकते हैं कि आप बहुत जल्दी 500 से 1000 रुपये कमा सकते हैं, लेकिन ये अक्सर फ्रॉड होते हैं। इसलिए हम इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे कमाने के सच्चे और प्रमाणित तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप वाकई पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए मेहनत करनी होगी।
इस पूरी विचारधारा को मैं समझता हूँ कि कुछ ऐप्स फ्रॉड हो सकते हैं और कुछ आपको वाकई पैसे देते हो सकते हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि लोग सावधानी बरतें और ध्यान से ऐप्स को चुनें। हम इस पोस्ट में इस बारे में भी चर्चा करेंगे और उन ऐप्स को समझाएंगे जो वाकई मेहनत करने वालों को पैसे देते हैं, इसके साथ ही सावधानी बरतने के टिप्स भी देंगे।
इस पोस्ट में 'ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - 2023' के शीर्षक के अंतर्गत, हम ऐसे-ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर, आप लम्बे समय तक ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट 'Online Paise Kaise Kamaye - 2023' को शुरू करते हैं।"
नोट कीजिये – वैसे दोस्तों, अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन हैं, तो परेशान ना हो, क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिसे आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की साहयता से करके महीने के ₹30,000 से ज्यादा कमा सकते हैं, इसके बारे में डिटेल्स जानने के लिए आप ” मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ” को जरुर पढ़े
यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 से भी ज्यादा तरीके के बारे में बताने जा रहा हु , और हम यह भी बता रहे हैं. की आप इस ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के माध्यम से कितना पैसा कमा सकते हैं !
बिना इन्वेस्टमेंट के (TOP 10 तरीके) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए"
अब दोस्तों, अगर आप Without Investment ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो यहाँ हम एक Overview Table के जरिये, ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको एक भी रुपया Invest करने की जरुरत नहीं है।"
जिन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया Invest करने की जरुरत नहीं हैं, साथ में हम आपको यह भी बता रहे हैं,
क्या आपकी गर्लफ्रेंड हैं – दोस्तों अगर आपकी कोई Girlfriend हैं, जो सारा दिन Reels Video को देखती हैं, तो थोडा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, उनको हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढने को कहिये , क्योंकि इस पोस्ट में हमने ऐसे ऐसे Earning Apps के बारे में बताया हैं, जहाँ पर आप Reels Video को देखकर Paytm Cash को कमा सकते हैं |
जब बात ऑनलाइन पैसे कमाने की आती है, तो यूट्यूब का नाम पहले आता है। यूट्यूब के माध्यम से भारत में लाखों लोग बिना नौकरी किए पैसे कमा रहे हैं, और इसे सबसे सच्चा तरीका माना जाता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए, आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और विडियो बनाकर अपलोड करना होगा। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे की देखी गई वीडियो दर्शन की शर्त पूरी हो जाती है, तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और वीडियो पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आमतौर पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाए जाते हैं, लेकिन इसके अलावा भी स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीके हैं जिनसे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है
अब दोस्तों अगर आप Without Investment ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , तो यहाँ पर हम आपको एक Table के जरिये, ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बता रहे हैं |
जिन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया Invest करने की जरुरत नहीं हैं, साथ में हम आपको यह भी बता रहे हैं, की आखिर इन तरीको से आप ऑनलाइन कितना रुपया तक की कमाई कर सकते हैं |
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कितना कमा सकते हैं एक महीने में
यूट्यूब वीडियो बनाके ऑनलाइन पैसे कमाए ₹5000 से ₹1000000
Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए ₹3000 से ₹50,000
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए ₹5000 से ₹10,000
ऑनलाइन सर्वे को करके पैसे कमाए ₹10,000 से ₹15,000
Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए ₹1000 से ₹50000
खुद का App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए ₹3000 से ₹200000
Reselling का Business करके ऑनलाइन पैसे कमाए ₹10000 से ₹80,000
Instagram से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ₹10,000 से ₹20,0000
Course बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए ₹5000 से ₹500000
Gromo App से पैसे कमाए ₹50,000 से ₹100000
वैसे तो Youtube से मुख्य रूप से Google Adsense के Ads लगाकर पैसे कमाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं की सिर्फ आप गूगल एडसेंस के द्वारा ही Youtube से पैसे कमा सकते हैं, दरअसल इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके हैं,
जिसके इस्तेमाल से आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं, इन तरीको में Sponsorship, Paid Permotion, Affiliate Marketing इत्यादी जैसे Most Pupular ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके शामिल हैं |
दोस्तों यहाँ पर हम आपको Youtube से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Table Overview दे रहे हैं, जिससे आप कम समय में Youtube से पैसे कमाने के बारे में कम समय में ज्यादा जानकारी को जान पाएंगे,
Main Point Details
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा विडियो बनाना होगा ,
इन्वेस्टमेंट नहीं
कमाने की तरीका एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड परमोशन इत्यादी
कितना कमा सकते है? महीने में ₹5000 से ₹100000
पैसे कैसे मिलेंगे आपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों बाद पैसे मिलने लगेंगे लगभग 6 महीना बाद
Youtube Se Online Paise Kamaye – Overview Details
Youtube से पैसे कैसे कमाए
Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना एक Youtube Channel बनाना होगा, उसके बाद आपको उस पर विडियो को अपलोड करके 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा, जब आपके Youtube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तो आप अपने Channel को Google Adsense द्वारा Monetize करके पैसे कमा सकते हैं |
वैसे दोस्तों अगर आप Google Adsense के बारे में नहीं जानते हैं, तो इसे अच्छी तरह से समझने के लियें आप हमारा पोस्ट ” Google Adsense क्या हैं को पढ़े , अब आपको बताता चालू Youtube से पैसा कमाने के लिए सिर्फ Google Adsense ही एकमात्र तरीका नहीं हैं, इसके अलावा भी आप Brand Permotion, Affiliate Marketing इत्यादी के द्वारा Youtube से पैसे कमा सकते हैं |
2. Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए
ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका हैं, Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने के उन तरीकों में से हैं, जिससे आप घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत Hard Work करना पड़ेगा | हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Blogging के द्वारा बहुत अच्छी Earning कर रहे हैं।
वैसे अगर आपको Blogging के बारे में कुछ Idea नहीं हैं, की आखिर यह क्या होता हैं, तो आपको बतात चालू की Blogging एक वेबसाइट की तरह होता हैं, जिसपर कोई Blogger लिखकर लोगो को किसी विषय के बारे में जानकारी देता हैं, उदहारण के लिए आप अभी जिस Content को पढ़ रहे हैं, वो भी एक ब्लॉग का हिस्सा हैं जिसे Litehindi Blog पर लिखा गया हैं | चीजो व्यक्ति Blogging का काम करता हैं हम उसको Blogger के नाम से जानते हैं
जिस प्रकार Youtuber लोगो को विडियो बनाकर किसी विषय के बारे में Video के Format में जानकारी देते हैं, उसी तरह Blogger किसी चीज के बारे में लिखकर लोगो को जानकारी देते हैं ,
अब जब आप एक ब्लॉग बना लेंगे तो उसपर आपको रोज कम से कम 1 आर्टिकल लिखना हैं, इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खाशा ट्राफिक आने लगेगा, तब आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads को लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हैं की सिर्फ आप Google Adsense के द्वारा ही अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं |
ब्लॉग से पैसे कमाने के 15 से भी ज्यादा नए तरीके हैं, जिससे आप 1 या 2 महीने के अन्दर अन्दर महीने के ₹20000/- से ज्यादा कमा सकते हैं,
अगर आप इसके बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको you tube की हेल्प लेनी होगी।
3. Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपके लिए Content Writing का सबसे बेस्ट हैं |
आपको बता दे की Content Writing के काम में आपको किसी विषय पर लेख लिखना होता हैं, जैसे अभी आप जिस कंटेंट को पढ़ रहे हैं यह भी एक प्रकार का लेख ही हैं, जिसे मैंने यानी Ravindra Kumar ने लिखा हैं |
Content Writing का काम करने के लिए आपको किसी High Education की जरुरत नहीं हैं, बस आपको लिखना आना चाहिए, आपने मोबाइल से ही या कोई और भी सामग्री यूज कर सकते हो लिखने के लिए
अगर आपको किसी विषय के बारे में जानकारी नहीं हैं और उस विषय पर आपको लेख लिखना पड़े, तो आप उसके बारे में Internet पर पढ़ के वापस अपनी भाषा में लेख लिख सकते हैं और आप बोल कर भी लिख सकते है।
ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमाए।
Content Writing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना हैं। आप किसी ऐसे ब्लॉगger के पास कंटेंट राइटर के जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें content Writing कि जरूरत है।
इसके लिए आप किसी भी ब्लॉग के Contact us पेज पर जाकर email या Social Media के माध्यम से ब्लॉग मालिक से कंटेंट राइटिंग के जॉब के लिए बात चीत कर सकते हैं. इसके बाद उनके लिए आप किसी टॉपिक पर कंटेंट लिख कर Per Word 0.10 Rupees से 0.50 तक चार्ज कर सकते हैं,या इसे अधिक भी कर सकते है ।
यानी इस तरीके से देख जाये, तो अगर आप किसी ब्लॉग के लिए 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो आप उनसे 200 रूपए से लेकर 500 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं, लेकिन मैंने देखा हैं की बहुत सारे कंटेंट राइटर शुरू शुरू में ही 0.50P/W चार्ज करने लगते हैं, यानी अगर वो 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखने के लिए 500 रूपए की मांग करने लगते हैं |
लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना हैं, आपको शुरुआती समय में 0.10P/W ही चार्ज करने हैं, इससे आपको डेली काम मिलता रहेगा, उसके बाद जब आपको लगे की आप अब बहुत अच्छा कंटेंट को लिखने लगे हैं,
और आपका लिखा गया ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करने लगा हैं तब उस स्थिती में आप अपना Price बढा सकते हैं | तो कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का पहला कदम Blog के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमाना हैं |
ओर आपने लिए भी एक वेबसाइट बना कर आपने ब्लॉग पर कंटेंट लिख कर पोस्ट कर सकते ही है.
3.Freelancing
freelancing का मतलब इंटरनेट की दुनिया में किसी अन्य व्यक्ति के लिए स्वतंत्र पूर्वक काम करना होता हैं। जी हां इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां पर आप content Writing के जॉब के लिए अपने आप को Register कर सकते हैं तथा वहां पर दुसरो के लिए content writing का काम कर सकते हैं |
कुछ Freelancing Website के नाम
Website Name Link
Freelancer freelancer.com
peopleperhour peopleperhour.com
upwork upwork.com
fiverr fiverr.com
Top Freelancing Website
4.ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने का यह तरीका है जिसमें आपको इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट्स पर पार्ट-टाइम सर्वे काम करके पैसे कमाने का अवसर मिलता है। सर्वे काम के दौरान, आपको दिए गए टास्क को पूरा करना होता है, और इसके परिणामस्वरूप आपको पैसे मिलते हैं।
यह सर्वे करवाने वाली कंपनियों के लिए मार्केट में क्या चल रहा है यह जानने का माध्यम बनता है, जिससे वे अपने उत्पादों को सुधार सकती हैं। अगर आपको ऑनलाइन सर्वे करके बिना नौकरी की इनकम करने का विचार है, तो हो सकता है कि यह आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो।"
बहुत सारी Company लोगो से इसलिए Survey करवाती है, क्योंकि उन्हें यह मालूम करना होता हैं की आखिर Market में क्या चल रहा हैं, इसके बाद वो Company अपने अन्दर काम कर रहे Company के Products को उसके ही अनुसार तैयार रहने का दिशानिर्देश देती हैं |
इससे प्रोडक्ट बनाने वाली Company को बहुत फायदा होता हैं क्योंकि वह बहुत सारे लोगो के याय को लेकर अपने प्रोडक्ट के बनावट में सुधार करती हैं |
तो यहाँ पर हम आपसे यही कहना चाहते हैं की अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन Survey का काम करना आपके लिए Best Option हो सकता हैं | अब अगर आपका भी मन Online Survey को करके पैसा कमाने को कह रहा हैं,
तो हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप ऑनलाइन सर्वे का काम को करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम Online Survey करके ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको इससे कैसे पैसे कमाते हैं, उसके बारे में बताएँगे |
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए, आपको उन वेबसाइट्स या ऐप्स से जुड़ना होगा जो आम लोगों को पेड सर्वे करने का मौका देती हैं। ऐसी कई वेबसाइट्स और ऐप्स हैं, जैसे Toluna, Swagbucks, thepanelstation इत्यादि, जो हाई पेड सर्वे करके पैसे कमाने का मौका प्रदान करती हैं।
सर्वे काम करने के लिए, आपको पहले एक खाता बनाना होगा। खाता बनाने के दौरान, आपसे आपकी सभी जानकारी मांगी जाती है, जैसे कि आपके पढ़ाई का स्तर, पता, और अन्य विवरण। जब आप अपना खाता बना लेते हैं, तो आपको काम मिलना शुरू होता है, और आपको यह भी बताया जाता है कि किस सर्वे या काम के लिए कितना पैसा मिलेगा।
जब आप किसी सर्वे को पूरा कर लेते हैं, तो उस सर्वे कंपनी आपके पैसे को आपके वॉलेट में डाल देती है, जहाँ से आप इन पैसों को Paytm, PayPal जैसे पेमेंट मेथड के द्वारा अपने बैंक खाते में भेज सकते हैं। इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए गाइड वीडियो को देख सकते हैं।
5. Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए
हम अपने Daily Life में Facebook का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ Connect रहने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की आप जिस Facebook का Use बिना मतलब के चीजे को करने के लिए करते हैं, आप उसी Facebook पर काम करके महीने के 60 हाजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |
जिस तरह हम Youtube पर एक Youtube Channel बनाकर और उसपर Video Upload करके पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप एक Facebook Page बनाकर तथा उसपर Video को Upload करके पैसे कमा सकते हैं,
लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना ही पड़ेगा, आप आपने Normol Facebook Account के द्वारा कभी भी पैसे नहीं कमा सकते हैं |
लेकिन अगर आप चाहे तो जो आपका Normol Facebook Account हैं, उसे ही एक Facebook Page में Switch कर सकते हैं, इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपके जितने भी Friend होंगे वो आपके Followers में बदल जायेंगे, जिससे आपको अपने Facebook Page को Monetize करने में कम समय लगेगा |
क्योंकि Facebook का एक मॉनेटाइज़ेशन के नियम हैं की वो आपके Facebook Page को तभी Monetize करेगा, जब आपके Facebook Page पर 10000 Followers तथा 6 लाख मिनट का Watch Time Complate होगा | और जब आप अपने Facebook Profile को Page में Convert करेंगे, तो आपके जितने भी Friend होंगे वो आपके Facebook Page के Followers में बदल जायेंगे |"
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना होगा?
facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा . फिर उसपर video upload करना होगा इसके बाद फेसबुक पेज को Monetization के लिए Apply करना होगा इसके बाद आप अपने facebook के videos पर facebook ads लगाकर facebook से कमाई कर सकते हैं ।
लेकिन ऐसा नहीं हैं की Facebook Page से आप सिर्फ Ads के द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा भी Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इन तरीको में Affiliate Marketing, Paid Permotion, Facebook Marketplace, जैस पैसे कमाने के तरीके शामिल हैं | लेकिन इन तरीको के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Page पर ज्यादा Followers होने चाहिए |
6. खुद का App बनाकर पैसे कमाए
अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना हैं, तो आप खुद का एप बना कर भी ये काम कर सकते हैं, आपको बता दे की आज के समय के साथ साथ आने वाले समय में भी Mobile Application का Market बहुत बड़ा होने वाला हैं,
ऐसे में अगर आप अभी के बढ़िया Concept के साथ एक मोबाइल App बना लेते हैं, तो आने वाले समय में आप ऑनलाइन पैसे कमाकर बहुत मालामाल हो सकते हैं |
अब ऐसा नहीं हैं की एक बढ़िया App बनाने के लिए आपको अच्छे तरीके से Coding या Android Studio पूरा आना चाहिए,
क्योंकि इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप कुछ ही घंटो के अन्दर खुद से एक शानदार App बना सकते हैं, ( उदाहरण के Appsgeyser एक ऐसा Website हैं जहाँ से आप फ्री तथा बिना किसी कोडिंग नालेंज के मोबाइल Apps बना सकते हैं ),
अब ऐसा भी नहीं हैं की आप कैसा भी Apps बना दे आप उससे पैसे कमाने लगेंगे, दरअसल अगर आप मोबाइल App बनाकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको पहले गहरी Research करना होगा, की आखिर Market में अभी क्या चल रहा हैं, उदाहरण के लिए अभी Shorts Video का Trend चल रहा हैं, तो आप एक ऐसा App बना सकते हैं, जिसमे लोग Shorts Video को बना सके |
या आप ऐसा App बना सकते हैं, जिसमे लड़के लड़कियाँ एक दूसरे से बात कर सके, जिसे हम लोग Dating Apps भी कह सकते हैं, मतलब यहाँ पर मेरे कहने का यही मतलब हैं की अगर आप Mobile Apps बना रहे हैं,
तो आपको यह देखना होगा की आखिर ऑडियंस किस केटेगरी के App को ज्यादा पसंद और यूज कर रहे हैं, या अभी मार्किट में किस चीज का Trend चल रहा हैं, आपको उससे ही सबंधित App बनाना चाहिए, इससे आप जल्दी सफल होगे |
अब अगर आप Browser, Chatting Apps, Pdf Viewer etc., जैसे एप को बनाना चाहते हैं, तो आप AppGeyser या अन्य फ्री में एप बनाने वाले Website के माध्यम से इन Apps को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं,
लेकिन अगर आपके किसी Unique Concept के साथ किसी App को बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी App Developer से अपने App को बनवाना होगा |
चलिए हम यहाँ पर App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में एक Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर एक Mobile App बनाकर हम किस किस तरीको से पैसे कमा सकते हैं |
खुद का App बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं?
तो आपको सबसे पहले हम यही बताना चाहते हैं, की जब आप अपना एक App बना लेते हैं, तो आप उससे एक तरीको से नही बल्कि बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
यहां नीचे हम आपको कुछ खुद का ऐप बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी को दे रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बनाए गए App से Income को जनरेट कर पाएंगे ।
Paid Service को बेचकर
Ads के द्वारा पैसे कमाए
Paid Promotion करके अपने App से पैसे कमाए
एफीलिएट
7. Reselling करके ऑनलाइन पैसे कमाए
Reselling एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे कर सकते हैं, वैसे अगर आपको Reselling के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दे की Reselling का मतलब किसी भी समान का प्राइज़ बढ़ाकर उसे दोबारा बेचना होता हैं, Reselling में आप ₹600 के किसी प्रोडक्ट को ₹900में भी बेच सकते हैं |
मार्किट में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं, जहाँ पर आपको होलसेल प्राइज़ पर Good Quality का Product मिलता हैं, जिन्हें आप अधिक दाम पर दूसरे लोगो में बेच सकते हैं, अगर आपको Reselling Business के बारे में उतना मालूम नहीं हैं
तो आपको बता दे की Reselling का Business भी फेरी वाले की बिज़नेस की तरह होता हैं, जिस प्रकार एक फेरी वाला दूसरे शहर से सस्ते कपड़ों को खरीदकर दूसरे किसी शहर में जाकर उसे महंगे दामों में बेचता हैं, ठीक उसी प्रकार आपको भी किसी Reselling App या Website से Products को चुनकर उसे अपने Social Media के माध्यम से Promote करके दूसरे लोगो में बेचना होता हैं |
उदाहरण के लिए Meesho , Flipkart तथा GlowRoad जो की Amazon Company का एक नया पैसा कमाने वाला एप हैं, यह दोनों अभी भारत का सबसे Best Reselling App हैं, चलिए हम आपको आगे बताएँगे की किस तरह आप Reselling करके ऑनलाइन पैसे kam sakte ho
Reselling se ऑनलाइन पैसे किस तरह से कमाए।
Reselling का आखिर बिज़नेस किस तरह से काम करता हैं, तो उसका बिना आपको यह समझ में नहीं आएगा की किस तरह हम Reselling करके Online पैसे को कमा सकते हैं, इसलिए आपको पहले यह समझना चाहिए की आखिर Reselling का Business कैसे काम करता ह
selling के Business से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी Reselling App से जुड़ना होगा, उदाहरण के लिए मैं यहाँ GlowRoad जो की एक बहुत ही बढ़िया Reselling करने वाला App हैं उससे जुड़ जाता हूँ. फ्री में
इसके बाद मैं GlowRoad App में मौजूद Products के फोटो को दूसरे लोगो में शेयर कर देता हूँ, इसके बाद अगर कोई दूसरा व्यक्ति मुझसे शेयर किये गए समान को खरीदने की बात करता हैं, तो वहां पर मैं उस व्यक्ति से समान का प्राइज़ ज्यादा बताऊंगा |
उदाहरण के लिए अगर हमने जिस प्रोडक्ट को GlowRoad App पर से शेयर किया था, वो ₹600 रूपए का हैं, तो मैं उस व्यक्ति से प्रोडक्ट का दाम ₹800 बताऊंगा, इसके बाद वो व्यक्ति पैसे देने के लिए राज़ी हो जाता हैं, तो मैं उस व्यक्ति का एड्रेस ले लूँगा,
और अब मैं GlowRoad App में आप उस व्यक्ति के लिए उसी प्रोडक्ट को Buy करेंगे, और अब चुकी प्रोडक्ट का ओरिजिनल प्राइज़ ₹600 रूपए हैं, लेकिन हमने उस व्यक्ति से अपना कमीशन को एड करके ₹800 बताया हैं, तो हम यहाँ पर Final Product Price के सामने वाले Box में ₹800 रूपए लिख देंगे |
इसके बाद डिलीवरी बॉय उस व्यक्ति के पास प्रोडक्ट को डिलीवर करके ₹800 रूपए को ले लेगा, इसके बाद GlowRoad ₹600 रूपए जो की प्रोडक्ट का ओरिजिनल प्राइज़ हैं, उसको अपने पास रखकर बाकी के ₹200 रुपया हमारे बैंक अकाउंट में दे देगा |
आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की किस तरह आप Reselling का Business करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, कुल मिलाकर Reselling के Business में आपको दूसरे Platform पर मौजूद प्रोडक्ट का दाम बढ़ाकर अपने Network में बेचना होता हैं .
ये सारा काम आपके Reselling Company के Delivery Boy करते हैं, आपको बस समान का दाम बढाकर दुसरे लोगो में बेचना हैं, तथा पैसे कमाते जाना हैं o भी फ्री में,
मुझे आशा है की जो मेने आपसे शेयर किया है वो आपको जरूर समझ में आया होगा में ऐसी taah se jankari AAP logo me shear करता रहता हु ।
Thanks ❤️❤️
0 Comments
"Your thoughts and suggestions are welcomed! Your comments are valuable to us. Please share your questions or ideas with us. We will make every effort to respond to you promptly."